Get App

Hyundai, Trent सहित इन 10 स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई, एनालिस्ट्स दे रहे निवेश करने की सलाह

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन गुड्स पर 50 फीसदी टैरिफ लगने से अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट पर चोट लगेगी। इसका असर उन कंपनियों पर ज्यादा पड़ेगा जो अपने प्रोडक्ट्स का ज्यादा एक्सपोर्ट करती हैं। ऐसे में इनवेस्टर्स को निवेश में सावधानी बरतने की जरूरत है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 7:49 PM
Hyundai, Trent सहित इन 10 स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई, एनालिस्ट्स दे रहे निवेश करने की सलाह
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी उन कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना समझदारी है, जिनका बिजनेस घरेलू मांग पर आधारित है।

स्टॉक मार्केट्स का सेंटीमेंट कमजोर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंडिया पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान से 26 अगस्त को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन गुड्स पर 50 फीसदी टैरिफ लगने से अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट पर चोट लगेगी। इसका असर उन कंपनियों पर ज्यादा पड़ेगा जो अपने प्रोडक्ट्स का ज्यादा एक्सपोर्ट करती हैं। ऐसे में इनवेस्टर्स को निवेश में सावधानी बरतने की जरूरत है। मनीकंट्रोल ऐसे 10 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें एनालिस्ट्स निवेश की सलाह दे रहे हैं।

Reliance Industries

विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। उसने शेयर के लिए 1,750 रुपये का टारगेट दिया है। इसका मतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश करने से 26 फीसदी से ज्यादा कमाई हो सकती है। 26 अगस्त को यह स्टॉक 1,383 रुपये पर बंद हुआ था।

Hyundai Motor

सब समाचार

+ और भी पढ़ें