स्टॉक मार्केट्स का सेंटीमेंट कमजोर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंडिया पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान से 26 अगस्त को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन गुड्स पर 50 फीसदी टैरिफ लगने से अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट पर चोट लगेगी। इसका असर उन कंपनियों पर ज्यादा पड़ेगा जो अपने प्रोडक्ट्स का ज्यादा एक्सपोर्ट करती हैं। ऐसे में इनवेस्टर्स को निवेश में सावधानी बरतने की जरूरत है। मनीकंट्रोल ऐसे 10 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें एनालिस्ट्स निवेश की सलाह दे रहे हैं।