Top F&O Calls: बाजार फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 323अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 1230 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो डिक्सन टेक्नोलॉजीज, जोमैटो, एमसीएक्स, पेटीएम, ओबेरॉय रियल्टी, वोडाफोन आइडिया, सीडीएसएस, कल्याण ज्वेलर्स और पीबी फिनटेक के शेयर लाल निशान में नजर आये। निफ्टी में रिलायंस, एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एमएंडएम के शेयर में कमजोरी नजर आई। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Market Expert असित बरन पति ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-