Get App

ऑल टाइम प्लास्टिक्स की लिस्टिंग पर ICICI बैंक ने भुनाया मौका, 3.6 लाख शेयर बेचकर की मोटी कमाई

ICICI बैंक ने ऑल टाइम प्लास्टिक्स के IPO लिस्टिंग के पहले दिन 3.6 लाख शेयर बेचकर 10 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। मग्स, हैंगर, बाथरूम सेट्स और थर्मस फ्लास्क जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के IPO की लिस्टिंग ₹313.60 पर हुई थी। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 11:28 PM
ऑल टाइम प्लास्टिक्स की लिस्टिंग पर ICICI बैंक ने भुनाया मौका, 3.6 लाख शेयर बेचकर की मोटी कमाई
ऑल टाइम प्लास्टिक्स ने IPO से कुल लगभग ₹400 करोड़ जुटाए।

All Time Plastics IPO Listing: प्राइवेट लेंडर ICICI बैंक ने ऑल टाइम प्लास्टिक्स (All Time Plastics Ltd) के 3.6 लाख शेयर पहले ट्रेडिंग दिन ही बेच दिए। शेयरों की औसत बिक्री कीमत ₹293.97 प्रति शेयर रही। मुंबई स्थित इस प्लास्टिक कंज्यूमर-वियर मैन्युफैक्चरर के शेयर गुरुवार को ₹313.60 पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों का IPO प्राइस ₹275 था।

शेयर बाजार और बल्क डील

ICICI बैंक ने ऑल टाइम प्लास्टिक्स के शेयर बेचकर 10 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। ICICI बैंक जैसी वित्तीय संस्थाएं अक्सर ट्रेजरी ऑपरेशंस के हिस्से के रूप में इक्विटी और बॉन्ड में निवेश करती हैं। ICICI बैंक की सालाना रिपोर्ट के अनुसार FY25 में ट्रेजरी से लाभ ₹1,903 करोड़ था।

NSE के बल्क डील डेटा के अनुसार, सन लाइफ एक्सेल इंडिया फंड ने ऑल टाइम प्लास्टिक्स के लगभग छह लाख शेयर ₹18 करोड़ के करीब खरीदे। इसकी औसत कीमत ₹302.90 प्रति शेयर रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें