All Time Plastics IPO Listing: प्राइवेट लेंडर ICICI बैंक ने ऑल टाइम प्लास्टिक्स (All Time Plastics Ltd) के 3.6 लाख शेयर पहले ट्रेडिंग दिन ही बेच दिए। शेयरों की औसत बिक्री कीमत ₹293.97 प्रति शेयर रही। मुंबई स्थित इस प्लास्टिक कंज्यूमर-वियर मैन्युफैक्चरर के शेयर गुरुवार को ₹313.60 पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों का IPO प्राइस ₹275 था।