ICICI Bank ने सेबी चीफ माधबी पुरी बुच पर कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है। बैंक ने स्पष्ट किया है कि रिटायरमेंट के बाद 2017 से सेबी चीफ को कोई वेतन या ESOP नहीं दिया गया है। बैंक ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि सेबी चीफ 2017 में मार्केट रेगुलेटर में शामिल होने के बाद आईसीआईसीआई बैंक और उसकी सहयोगी कंपनी से वेतन ले रही थीं। बैंक ने कहा कि बैंक या उसके ग्रुप की कंपनियों ने उन्हें कोई वेतन या कोई एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) नहीं दी है।