भारत के प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI Bank ने शनिवार को घोषणा की कि वह अपनी सहयोगी कंपनी NIIT Institute of Finance Banking and Insurance Training Limited (NIIT-IFBI) में अपनी 18.8% हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। बैंक को इस सौदे से 4.7 करोड़ से 6.58 करोड़ रुपये के बीच रकम मिलने की संभावना है। बैंक ने कहा कि यह सौदा ICICI ग्रुप से बाहर की एक सूचीबद्ध कंपनी के साथ किया जाएगा और इसके 30 सितंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।