Get App

ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद

भारत के प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI Bank ने शनिवार को घोषणा की कि वह अपनी सहयोगी कंपनी NIIT Institute of Finance Banking and Insurance Training Limited (NIIT-IFBI) में अपनी 18.8% हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। बैंक को इस सौदे से 4.7 करोड़ से 6.58 करोड़ रुपये के बीच रकम मिलने की संभावना है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 9:52 PM
ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद
ICICI बैंक का मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 15 फीसदी बढ़कर ₹13,502 करोड़ रहा

भारत के प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI Bank ने शनिवार को घोषणा की कि वह अपनी सहयोगी कंपनी NIIT Institute of Finance Banking and Insurance Training Limited (NIIT-IFBI) में अपनी 18.8% हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। बैंक को इस सौदे से 4.7 करोड़ से 6.58 करोड़ रुपये के बीच रकम मिलने की संभावना है। बैंक ने कहा कि यह सौदा ICICI ग्रुप से बाहर की एक सूचीबद्ध कंपनी के साथ किया जाएगा और इसके 30 सितंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

क्या है NIIT-IFBI और इसकी अहमियत?

NIIT-IFBI, फाइनेंस, बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने वाली एक अग्रणी संस्था है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 56.67 करोड़ रुपये रहा, जबकि 31 मार्च 2024 तक इसकी नेटवर्थ ₹21.93 करोड़ थी। बिक्री के बाद, यह इकाई अब NIIT Limited के स्वामित्व में आ जाएगी। NIIT Limited एक ग्लोबल स्तर पर पहचान रखने वाली डिजिटल टैलेंट डेवेलपमेंट कंपनी है और इसका ICICI ग्रुप से कोई संबंध नहीं है।

ICICI बैंक की दमदार परफॉर्मेंस

NIIT-IFBI में हिस्सेदारी बेचने की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब ICICI बैंक ने अपनी मार्च तिमाही में शानदार मुनाफा दर्ज किया है। बैंक ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹13,502 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 15.7% की बढ़ोतरी को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें