Get App

ICICI Lombard के शेयर धड़ाम, दो महीने में दूसरी बार टैक्स नोटिस ने दिया झटका

ICICI Lombard Share Price: जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शेयरों में आज तेज गिरावट है। इसके शेयरों को एक टैक्स नोटिस से तगड़ा झटका लगा है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच करीब 1730 करोड़ रुपये के बकाए की वसूली के लिए ICICI Lombard General Insurance को नोटिस भेजा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 11:46 AM
ICICI Lombard के शेयर धड़ाम, दो महीने में दूसरी बार टैक्स नोटिस ने दिया झटका

ICICI Lombard Share Price: जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शेयरों में आज तेज गिरावट है। इसके शेयरों को एक टैक्स नोटिस से तगड़ा झटका लगा है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच करीब 1730 करोड़ रुपये के बकाए की वसूली के लिए ICICI Lombard General Insurance को नोटिस भेजा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। इसके चलते आज शेयर 2.82 फीसदी टूटकर 1266 रुपये पर आ गए। कारोबार आगे बढ़ने पर भाव में कुछ रिकवरी हुई लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 1279.10 रुपये (ICICI Lombard General Insurance Share Price) पर है।

ICICI Lombard अब जवाब भेजने की कर रही तैयारी

कंपनी की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक जिस जीएसटी बकाए को लेकर टैक्स नोटिस मिला है, वह को-इंश्योरेंस प्रीमियम और री-इंश्योरेंस कमीशन से जुड़ा हुआ है। कंपनी का कहना है कि यह नोटिस उन मामलों से जुड़ा है, जिसे लेकर इंडस्ट्री में लगातार चर्चाएं हो रही हैं और अब यह अपने टैक्स एडवाइजर्स की सलाह के मुताबिक निर्धारित समय में जवाब भेजेगी। कंपनी को DGGI की पुणे जोन की यूनिट ने सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 के सेक्शन 73(1) के तहत 17,28,86,10,803 टैक्स बकाए के लिए नोटिस भेजा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें