Genus Power Infrastructures Stock Price: जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने रेटिंग को ‘बाय’ से घटाकर ‘एड’ कर दिया है। शेयर की कीमत में हाल ही में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए ब्रोकरेज ने यह कदम उठाया है। हालांकि टारगेट प्राइस को पहले के ₹376 प्रति शेयर से बढ़ाकर ₹440 प्रति शेयर कर दिया है। यह 4 जून को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 11.6 प्रतिशत ज्यादा है।
