Identical Brains Studios IPO Listing: स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी और रॉकेट बॉयज में वीएफएक्स सर्विसेज देने वाली आईडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह टूटकर नीचे आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 544 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 54 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 95.00 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 75.93 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Identical Brains Studios Listing Gain) मिला।
