IDFC Merger with IDFC FIRST Bank: IDFC लिमिटेड का IDFC फर्स्ट बैंक में विलय कब से प्रभावी होगा, इसकी तारीख फाइनल हो गई है। IDFC लिमिटेड और IDFC फर्स्ट बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि 27 सितंबर की बोर्ड मीटिंग में IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (IDFC FHCL) के IDFC लिमिटेड में और फिर IDFC लिमिटेड के IDFC फर्स्ट बैंक लिमिटेड में विलय के लिए कंपोजिट स्कीम ऑफ अमैल्गमेशन की इफेक्टिवनेस पर मुहर लगा दी गई है। विलय के लिए अमैल्गमेशन स्कीम पर नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT), चेन्नई बेंच ने 25 सितंबर, 2024 को मंजूरी दी थी।