Get App

सिर्फ 1 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 13% रिटर्न, जानें आज किन स्टॉक्स पर खेला दांव

EPL पर Vighnahara Investment Solutions के विभोर वार्ष्णेय ने 170 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करने को कहा। जबकि IEX पर LKP Securities के रूपक डे 144.6 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। रूपक का कहना है कि इसमें 172 रुपये के लक्ष्य के लिए 139 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 21, 2023 पर 12:49 PM
सिर्फ 1 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 13% रिटर्न, जानें आज किन स्टॉक्स पर खेला दांव
Equitas SFB पर 67 रुपये के लक्ष्य के लिए Market Expert राजन शाह ने 61 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में नये हफ्ते के दूसरे दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस कारोबारी हफ्ते पिछले 3 हफ्ते के विजेताओॆ के बीच मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते LKP Securities के रूपक डे, Vighnahara Investment Solutions के विभोर वार्ष्णेय र्और Market Expert राजन शाह के बीच मुकाबला होगा। वहीं पहले दिन की RUPAK DE की टॉप कॉल Delhivery रही जिसने 5% का रिटर्न दिया। VIBHOR VARSHNEY की पहले दिन की टॉप कॉल FDC रही जिसने 5% का रिटर्न दिया जबकि पहले दिन RAJAN SHAH की टॉप कॉल Zensar रही। इसने 3% का रिटर्न दिया।

KHILADI DAY- 1 RETURN

पहले दिन की समाप्ति पर RUPAK DE के सुझाये स्टॉक्स ने 0.30% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर VIBHOR VARSHNEY के सुझाये स्टॉक्स ने 13% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर RAJAN SHAH के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का निगेटिव रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें