सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में नये हफ्ते के दूसरे दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस कारोबारी हफ्ते पिछले 3 हफ्ते के विजेताओॆ के बीच मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते LKP Securities के रूपक डे, Vighnahara Investment Solutions के विभोर वार्ष्णेय र्और Market Expert राजन शाह के बीच मुकाबला होगा। वहीं पहले दिन की RUPAK DE की टॉप कॉल Delhivery रही जिसने 5% का रिटर्न दिया। VIBHOR VARSHNEY की पहले दिन की टॉप कॉल FDC रही जिसने 5% का रिटर्न दिया जबकि पहले दिन RAJAN SHAH की टॉप कॉल Zensar रही। इसने 3% का रिटर्न दिया।