IEX Share Price: बिजली की खरीद-बिक्री वाले प्लेटफॉर्म इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) को आज फ्यूचर एंड ऑप्शन्स की प्रतिबंधित सूची में शामिल कर दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को यह 10 फीसदी से ज्यादा टूटा था और गुरुवार को इसमें 8 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके शेयरों में यह गिरावट उस समय शुरू हुई, जब पावर मिनिस्ट्री के आदेश पर कुछ एनालिस्ट्स ने गुरुवार को संज्ञान लिया। पावर मिनिस्ट्री ने सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) को चरणबद्ध तरीके से मार्केट कपलिंग यानी तीनों पावर एक्सचेंजों पर पावर टैरिफ एक लेवल पर लाने का आदेश दिया था और इसका सर्कुलर 2 जून को जारी हुआ था।