Nifty Strategy During Market Hours : कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि कल का सेशन सरप्राइजिंग था। कल लग रहा था मार्केट कहीं ना कहीं 50 डे मूविंग एवरेज के पास सपोर्ट लेगा। लेकिन कल सेलिंग प्रेशर बढ़ता गया। आज सुबह के कारोबार में भी बाजार में सेलिंग प्रेशर बढ़ता गया। आज मिडकैप में इसमें योगदान दे रहा है। इसलिए आज बाजार थोड़ा और पेनफुल रहेगा। आज बाजार में दोनों तरफ के मूव देखने को मिल सकते हैं। बाजार में आज शॉर्ट साइड के भी ट्रेड देखे जा सकते हैं। जिन स्टॉक्स में एक्टिविटी है और जो स्टॉक्स अच्छे सपोर्ट पर हैं वहां बाईंग के अवसर देखे जा सकते हैं।
