Get App

निफ्टी में 24200 का लेवल ब्रेक हुआ तो बढ़ सकता है बिकवाली का दबाव- एक्सपर्ट

मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि कल मार्केट ने बड़ा ब्रेकडाउन दिया। निफ्टी में अब मेजर सपोर्ट 24180 के पास नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 24180 का लेवल होल्ड करता है तो यहां से एक बाउंसबैक देखने को मिल सकता है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज थोड़ा बेहतर लग रहे हैं। हालांकि एडवांस और डिक्लाइन रेशियो 1:1 और 1:15 के आस-पास है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 12:29 PM
निफ्टी में 24200 का लेवल ब्रेक हुआ तो बढ़ सकता है बिकवाली का दबाव- एक्सपर्ट
एंजेल वन के देवांग शाह ने कहा आज निफ्टी में 24200 पर एक सपोर्ट है। अगर निफ्टी ये लेवल ब्रेक करता है तो यहां पर और बिकवाली देखने को मिल सकती है

Nifty Strategy During Market Hours : कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि कल का सेशन सरप्राइजिंग था। कल लग रहा था मार्केट कहीं ना कहीं 50 डे मूविंग एवरेज के पास सपोर्ट लेगा। लेकिन कल सेलिंग प्रेशर बढ़ता गया। आज सुबह के कारोबार में भी बाजार में सेलिंग प्रेशर बढ़ता गया। आज मिडकैप में इसमें योगदान दे रहा है। इसलिए आज बाजार थोड़ा और पेनफुल रहेगा। आज बाजार में दोनों तरफ के मूव देखने को मिल सकते हैं। बाजार में आज शॉर्ट साइड के भी ट्रेड देखे जा सकते हैं। जिन स्टॉक्स में एक्टिविटी है और जो स्टॉक्स अच्छे सपोर्ट पर हैं वहां बाईंग के अवसर देखे जा सकते हैं।

एंजेल वन के देवांग शाह की बाजार पर राय

देवांग शाह ने बाजार पर अपनी राय देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि हमने कहा था कि वोलैटाइल सेशन देखने को मिलेगा। ऊपर की तरफ रेजिस्टेंस नजर आयेगा। आज यहां पर 24200 पर एक सपोर्ट है। अगर निफ्टी ये लेवल ब्रेक करता है तो यहां पर और बिकवाली देखने को मिल सकती है। इसलिए मैं निफ्टी में यहां पर 24250 का लेवल ब्रेक होने का इंतजार करूंगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें