Nifty Strategy Today : निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 22585-22621 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22659-22698/22726 पर नजर आ रहा है। सपोर्ट की बात करें तो इसमें पहला बेस 22420-22365 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 22303-22252 (10-20DEMA) पर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पहले बेस पर खरीदारी कारगर रही। हमारा पहला बेस 22427, दिन का निचला स्तर रहा। अब हमारे पास बैंक निफ्टी/HDFC बैंक के रूप में नई ताकत आ गई है। इसमें 22500-22400-22300 पर भारी पुट राइटर्स दिखाई दे रहे हैं।