Midcap Mantra: बाजार में पीएसयू शेयरों में कमजोरी नजर आई। इसमें UCO Bank, Canara Bank, Bank of Maharashtra और Union Bank के शेयर शामिल रहे। वहीं ऑयल एंड गैस शेयरों में भी कमजोरी दिखी। Adani Total Gas, GP Petro, IGL और ONGC के शेयरों में गिरावट रही। रियल्टी शेयरों में मजबूती नजर देखने को मिली। जिसमें Prestige Estates, Brigade Ent, DB Realty और DLF के शेयर उछल गये। इसके साथ ही होटल्स शेयर में भी तेजी देखने को मिली। इस सेक्टर में Indian Hotels, Kamat Hotels, Taj GVK और Lemon Tree Hotels के शेयर शामिल रहे। सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज LKP Securities के रूपक डे ने मिडकैप सेगमेंट से अच्छे स्टॉक्स बताने के साथ आज बाजार पर अपनी राय दी।