कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 9 जनवरी को सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले। ऐसे में आज के लिए निफ्टी पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा निफ्टी पर पहला रेजिस्टेंस 21610-21647 के बीच नजर आ रहा है। जबकि इसमें बड़ा रजिस्टेंस 21710-21756/21788 पर दिख रहा है। इसमें सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी में पहला बेस 21477-21413 के बीच दिख रहा है जबकि बड़ा बेस 21388-21358/323 के स्तर पर नजर आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज कोई सीधा ट्रेड नहीं है। इसमें 21610 सप्लाई जोन है। अगर 21610-21647 पार ना हों तो शॉर्ट ट्रेड लें। इसके बाद 21500-21477 के आसपास शॉर्ट कवर करें।