Get App

ईरान पर US हमला करेगा तो करेक्शन संभव, खपत से जुड़े शेयर लग रहे अच्छे, कैपिटल मार्केट थीम से रहें दूर

Market insight: वैभव के मुताबिक कंजम्प्शन एक बड़ी थीम बन कर उभर रही है। अगले 12-14 महीनों में इस सेक्टर में अच्छी कमाई हे सकती है। उनका मानना है कि AMC और इंश्योरेंस कंपनियां भी आगे अच्छा कर सकती हैं। लेकिन मौजूदा स्तर पर कैपिटल मार्केट थीम से दूर रहें। IT सेक्टर में बिजनेस का माहौल सुधर सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 2:03 PM
ईरान पर US हमला करेगा तो करेक्शन संभव, खपत से जुड़े शेयर लग रहे अच्छे, कैपिटल मार्केट थीम से रहें दूर
Market Outlook : वैभव न्यू एज कंपनियों पर पॉजिटिव हैं। उनका मानना है कि ये कंपनियां अपने कारोबार का विस्तार का करेंगी

Stock market : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े ASK Hedge Solutions के CEO वैभव सांघवी। फंड को मैनेज करने की अपनी रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 24500 से 25200 के रेंज में बाजार एक सीमित दायरे में घूम रहा है। बाजार ग्लोबल फ्रंट से आ रही रही खबरों के इशारे पर ऊपर नीचे हो रहा है। हमें इस समय ग्लोबल जियोपोलिटिकल स्थितियों पर नजर रखनी चाहिए। इस वीकेंड पर क्या होता है उस उस पर नजरें बनाएं रखें। अगर ईरान पर US हमला करेगा तो करेक्शन संभव है।

वैभव सांघवी ने आगे कहा कि अगर हम जियोपोलिटिकल स्थितियों को अलग रख दें तो बाजार के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं। सरकार का जिस तरह से खपत बढ़ाने पर फोकस रहा है उसको देखते हुए कंज्यूमर, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल स्पेस बेहतर लग रहे हैं। कंजम्प्शन थीम भी आगे के लिए बेहतर नजर आ रही है।

वैभव सांघवी का मानना है वर्तमान ग्लोबल दिक्कतों के देखते हुए घरेलू इकोनॉमी से जुड़े सेक्टर्स पर फोकस होना चाहिए। हमारी इकोनॉमी बाकी दुनिया की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

वैभव सांघवी का कहना है कि आरबीआई के रेट कट के कारण एक निगेटिव इफेक्ट भी देखने को मिल सकता है। इसकी वजह से बैंकिंग सेक्टर के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वैभव ने बैंकिंग सेक्टर पर अपना नजरिए पॉजिटिव से बदलकर न्यूट्रल कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें