IGL Stock Price: बोनस शेयर की उम्मीद में 5 दिसंबर को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के शेयरों में इंट्राडे में 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसका बोर्ड, शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए 10 दिसंबर को मीटिंग करने वाला है। बोर्ड की ओर से प्रपोजल मंजूर किए जाने के बाद उस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने यह भी कहा कि कंपनी के शेयरों में डीलिंग के लिए ट्रेडिंग विंडो 4 दिसंबर से लेकर बोर्ड मीटिंग के नतीजों की घोषणा होने के 48 घंटों बाद तक क्लोज रहेगी।