IHCL Share Price : टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (IHCL) भारत में स्पिरिचुअल टूरिज्म (Spiritual Tourism) में फोकस कर रही है। इसके तहत कंपनी आध्यात्मिक जगहों पर प्रॉपर्टी डेवलप करते हुए इस सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कदम वैश्विक रूप से एक बड़ी भूमिका निभाएगा। कंपनी के पास अयोध्या सहित कई आध्यात्मिक जगहों पर 66 होटल चालू हो चुके हैं या उनका निर्माण चल रहा है। कंपनी का इरादा अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने का है।