Get App

IIFL Securities Share Price: इस ब्लॉक डील ने बढ़ाई खरीदारी, 11% चढ़ गए शेयर

IIFL Securities Share Price: फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के शेयरों में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी खरीदारी का जबरदस्त रुझान दिखा। शेयरों में खरीदारी का यह रुझान एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते रही। जानिए यह डील कैसी है और कितनी बड़ी है? वहीं चेक करें कि कंपनी की वित्तीय सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 16, 2023 पर 4:21 PM
IIFL Securities Share Price: इस ब्लॉक डील ने बढ़ाई खरीदारी,  11% चढ़ गए शेयर
IIFL Securities के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 शानदार रही। जून तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 71.3 उछलकर 74.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

IIFL Securities Share Price: फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के शेयरों में आज सुस्त मार्केट सेंटिमेंट में भी खरीदारी का जबरदस्त रुझान दिखा। शेयरों में खरीदारी का यह रुझान एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते रही। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसके 1.2 करोड़ शेयरों यानी 3.9 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर ब्लॉक डील हुआ है। हालांकि ये शेयर किसने खरीदे और किसने बेचे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस डील के चलते शेयर इंट्रा-डे में 11 फीसदी से अधिक उछलकर बीएसई पर 72.05 रुपए पर पहुंच गए थे। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई और दिन के आखिरी में यह 7.15 फीसदी की मजबूती के साथ 69.40 रुपये पर बंद हुआ।

पिछले कुछ कारोबारी दिनों में काफी उतार-चढ़ाव रहा भाव में

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के शेयरों में पिछले कुछ कारोबारी दिनों से काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। इसके शेयरों में वोलैटिलिटी यानी उतार-चढ़ाव तब से दिख रहा है जब से बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इसे नए क्लाइंट्स बनाने से रोक दिया है। यह रोक दो साल तक के लिए लगी है। सेबी ने यह कार्रवाई पर ब्रोकर्स के कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर की गई है। हालांकि इस आदेश पर हाल ही में सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) ने रोक लगा दिया जिससे कंपनी को अंतरिम राहत मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें