Get App

IKIO Lighting का शेयर इस साल हो सकता है डबल, 20000 की तरफ बढ़ेगा बाजार- राहुल अरोड़ा Nirmal Bang

राहुल अरोड़ा ने कहा कि नया शिखर हिट करने के बाद बाजार 20000 की तरफ बढ़ेगा। 70-80 डॉलर के बीच में क्रूड का भाव रहना भारत के लिए पॉजिटिव साबित होगा। इसके अलावा बाजार की तेजी में RIL की बड़ी भूमिका होगी। आगे चलकर RIL, FMCG और फार्मा, कंज्यूमर गुड्स के शेयरों में तेजी नजर आयेगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 16, 2023 पर 4:47 PM
IKIO Lighting का शेयर इस साल हो सकता है डबल, 20000 की तरफ बढ़ेगा बाजार- राहुल अरोड़ा Nirmal Bang
IKIO Lighting के शेयर पर राहुल अरोड़ा ने कहा कि ये शेयर एक साल में दोगुना हो सकता है। वहीं Westlife Food का स्टॉक जबकि 3-4 साल में डबल हो सकता है

भारतीय शेयर बाजार नये ब्रेकआउट की तैयारी कर रहे हैं। नये शिखर के बाद भी बाजार रुकेगा नहीं बल्कि ये नये शिखर के बाद 20000 के अंक की तरफ अग्रसर होता हुआ दिखाई देगा। बाजार की तेजी में RIL की बड़ी भूमिका होगी। ये बातें निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nirmal Bang Institutional Equities) के CEO राहुल अरोड़ा ने BIG MARKET VOICES में आज हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ से खास बातचीत कही। अरोड़ा ने कहा कि बाजार की तेजी में फार्मा सेक्टर भी अपना योगदान देगा।

20000 की तरफ बढ़ेगा बाजार

बाजार में वर्तमान में जारी तेजी पर राहुल अरोड़ा ने कहा कि बाजार इस समय ब्रेक आउट की तैयारी में दिख रहा है। नया शिखर हिट करने के बाद बाजार 20000 की तरफ बढ़ेगा। क्रूड का भाव 70-80 डॉलर के बीच में रहना भारत के लिए पॉजिटिव साबित होगा। भारत में इस समय महंगाई सप्लाई साइड के चलते नजर आ रही है। महंगाई में नरमी RBI के लिए राहत की बात है।

Reliance की बड़ी भूमिका होगी बाजार की रैली में

बाजार किन स्टॉक्स के कंधों पर ऊंचाई को छुयेगा। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि बाजार की तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की बड़ी भूमिका होगी। RIL, FMCG और फार्मा में आगे तेजी बढ़ेगी। बाजार की तेजी में कंज्यूमर गुड्स शेयरों की भी अहम भूमिका होगी। कंज्यूमर और फार्मा ने पहले अंडर परफॉर्म किया था। अब फार्मा की घरेलू थीम में निवेश के मौके नजर आ रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें