भारतीय शेयर बाजार नये ब्रेकआउट की तैयारी कर रहे हैं। नये शिखर के बाद भी बाजार रुकेगा नहीं बल्कि ये नये शिखर के बाद 20000 के अंक की तरफ अग्रसर होता हुआ दिखाई देगा। बाजार की तेजी में RIL की बड़ी भूमिका होगी। ये बातें निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nirmal Bang Institutional Equities) के CEO राहुल अरोड़ा ने BIG MARKET VOICES में आज हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ से खास बातचीत कही। अरोड़ा ने कहा कि बाजार की तेजी में फार्मा सेक्टर भी अपना योगदान देगा।