आज इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 4 नवंबर को बाजार गिरावट के साथ खुला। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय इंडेकेस्स गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 547.94 अंक या 0.69 प्रतिशत नीचे 79,176.18 पर खुला। निफ्टी 168.50 अंक या 0.69 प्रतिशत नीचे 24,135.80 पर खुला। बाजार की शुरुआत में लगभग 1281 शेयर बढ़े। जबकि 1513 शेयर गिरे। फिलहाल निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली दिख रही है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। जबकि निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में बिकवाली दिख रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज पर बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
