Get App

Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

Chambal Fertilizer के स्टॉक पर Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Chambal Fertilizer का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 690 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 664 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 650 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 10:56 AM
Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन
NBCC पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 99 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 105 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 176.81 अंक या 0.23 प्रतिशत नीचे 76867.48 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 64.00 अंक या 0.27 प्रतिशत गिर कर 23373.20 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 952 शेयर बढ़े। जबकि 807 शेयर गिरे। निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और सिप्ला के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में ग्रासिम, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, अदाणी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी और बीईएल के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Varun Beverages

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें वरुण बेवरेजेज का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 555 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 562 से 563 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 551 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Havells

सब समाचार

+ और भी पढ़ें