Get App

शुगर सेक्टर में जो दिल में आए ले लो सभी शेयर चलेंगे, निफ्टी-बैंक निफ्टी पर बड़ा खतरा-सुशील केडिया

सुशील केडिया का कहना है कि निफ्टी बैंक में करेक्श का पहला चरण देखने को मिल सकता है। अब ये करेक्शन के अगले बड़े दौर के लिए तैयार है। अगर 51500 का स्तर टूट जाता है तो इसमें और बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 9:42 PM
शुगर सेक्टर में जो दिल में आए ले लो सभी शेयर चलेंगे, निफ्टी-बैंक निफ्टी पर बड़ा खतरा-सुशील केडिया
सुशील केडिया को फाइनेंशियल शेयरों में जियो फाइनेंशियल के शेयर अच्छे लग रहे हैं

Stock picks : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। उन्होंने कहा कि इस समय ग्लेबल मार्केट को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। डॉलर इंडेक्स इस समय बड़े संदेहास्पद मोड़ पर है इसमें अब बड़ा रिवर्सल देखने को मिल सकता है। डॉलर इंडेक्स ने ऊपर बढ़ने के बाद अब डाउन ग्रेड लाइन को तोड़ दिया है। ऐसे परिस्थिति में ग्लोबल मार्केट को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में इस समय सावधानी बरतने की जरूरत है। बाजार में अब तक जहां काफी तेजी आ चुकी है वहां से पैसे निकाल कर ऐसी जगह पैसे डालने की सलाह होगी जो अब तक नहीं चले हैं।

निफ्टी और बैंक निफ्टी बड़े खतरे में

सुशील केडिया का कहना है कि निफ्टी बैंक में करेक्श का पहला चरण देखने को मिल सकता है। अब ये करेक्शन के अगले बड़े दौर के लिए तैयार है। अगर 51500 का स्तर टूट जाता है तो इसमें और बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। निफ्टी में 51500 का स्टॉपलॉस लगा कर शॉर्ट सेलिंग की सलाह होगी। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में भी अब कभी भी करेक्शन आ सकता है। अगर निफ्टी 25200 के नीचे जाता है तो फिर इसमें 23500 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें