Stock picks : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। उन्होंने कहा कि इस समय ग्लेबल मार्केट को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। डॉलर इंडेक्स इस समय बड़े संदेहास्पद मोड़ पर है इसमें अब बड़ा रिवर्सल देखने को मिल सकता है। डॉलर इंडेक्स ने ऊपर बढ़ने के बाद अब डाउन ग्रेड लाइन को तोड़ दिया है। ऐसे परिस्थिति में ग्लोबल मार्केट को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में इस समय सावधानी बरतने की जरूरत है। बाजार में अब तक जहां काफी तेजी आ चुकी है वहां से पैसे निकाल कर ऐसी जगह पैसे डालने की सलाह होगी जो अब तक नहीं चले हैं।
