Get App

अडानी ग्रुप के शेयर गिराने में इन मशीनों की भी बड़ी भूमिका, दनादन बेचते हैं शेयर: विवेक बजाज

क्या अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज बिकवाली के पीछे मशीनों का हाथ हैं? सोशल मीडिया पर्सनालिटी विवेक बजाज का कुछ ऐसा ही मानना है। "अडानी अडानी मत खेलो" नाम से जारी एक वीडियो में उन्होंने बताया कि अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट के पीछे एक बड़ी भूमिका बेहद तेज ट्रेडिंग करने वाले एल्गो ट्रेडर्स का (HFT Algo) है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 04, 2023 पर 11:15 PM
अडानी ग्रुप के शेयर गिराने में इन मशीनों की भी बड़ी भूमिका, दनादन बेचते हैं शेयर: विवेक बजाज
पिछले कुछ सालों में HFT Algo के जरिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग काफी तेजी से बढ़ी है

क्या अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज बिकवाली के पीछे मशीनों का हाथ हैं? सोशल मीडिया पर्सनालिटी विवेक बजाज का कुछ ऐसा ही मानना है। "अडानी अडानी मत खेलो" नाम से जारी एक वीडियो में उन्होंने बताया कि अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट के पीछे एक बड़ी भूमिका बेहद तेज ट्रेडिंग करने वाले एल्गो ट्रेडर्स का (HFT Algo) है। HFT Algo बेहद शक्तिशाली कंप्यूटर पर चलते हैं और ये बिजली की स्पीड से ट्रेडिंग कर सकते हैं। पिछले 4 या 5 साल से बाजार में ऐसे एल्गो का दबदबा बढ़ता जा रहा है।

स्टॉकऐज और क्रेडेंट इंफोएज के को-फाउंडर वीडियो में अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले हफ्ते आई तेज गिरावट के संदर्भ में बात कर रहे थे। एक दिन पहले अडानी ग्रुप के 7 शेयर लोअर सर्किट में कारोबार कर रहे थे।

वीडियो में, बजाज ने कहा कि वह अडानी ग्रुप के शेयरों समर्थन में या उसके खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, बल्कि वह लोगों को बस किसी भी तरह के नैरेटिव में नहीं पड़ने की सलाह दे रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें