क्या अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज बिकवाली के पीछे मशीनों का हाथ हैं? सोशल मीडिया पर्सनालिटी विवेक बजाज का कुछ ऐसा ही मानना है। "अडानी अडानी मत खेलो" नाम से जारी एक वीडियो में उन्होंने बताया कि अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट के पीछे एक बड़ी भूमिका बेहद तेज ट्रेडिंग करने वाले एल्गो ट्रेडर्स का (HFT Algo) है। HFT Algo बेहद शक्तिशाली कंप्यूटर पर चलते हैं और ये बिजली की स्पीड से ट्रेडिंग कर सकते हैं। पिछले 4 या 5 साल से बाजार में ऐसे एल्गो का दबदबा बढ़ता जा रहा है।
