Auto stocks: ऑटो सेक्टर से जुड़ी एक बड़ी एक्सक्लूसिव खबर आई है। सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि US के रेसीप्रोकल टैरिफ को मद्देनजर रखते हुए सरकार एक बड़ा फैसला कर सकती है। ऑटो पर इंपोर्ट ड्यूटी में बड़ी कटौती पर विचार हो रहा है। इस और ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबित ऑटो पर इंपोर्ट ड्यूटी में बड़ी कटौती पर विचार किया जा रहा है। सरकार अलग-अलग चरणों में ड्यूटी में कटौती करने पर विचार कर रही है। इसके लिए सरकर ऑटो कंपनियों से सलाह मशविरा कर रही है। फिलहाल ऑटो पर 100 फीसदी तक इफेक्टिव इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जाती है।
