Income Tax Raid: पॉलीकैब के शेयरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का प्रकोप दिख रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पॉलीकैब इंडिया के मुंबई में स्थित 50 से अधिक ठिकानों पर आज छापेमारी की है। अभी तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के ऑफिसों और घरों पर भी तलाशी हो रही है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस छापेमारी की जानकारी तो है लेकिन यह क्यों हो रहा है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।