Get App

Income Tax Raid: Polycab के 50 से अधिक ठिकानों पर रेड, भरभराकर गिर पड़े शेयर

Income Tax Raid: पॉलीकैब के शेयरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का प्रकोप दिख रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पॉलीकैब इंडिया के मुंबई में स्थित 50 से अधिक ठिकानों पर आज छापेमारी की है। अभी तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के ऑफिसों और घरों पर भी तलाशी हो रही है। इसका असर देश की इस सबसे बड़ी वायर और केबल कंपनी पॉलीकैब इंडिया के शेयरों पर भी दिख रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 4:37 PM
Income Tax Raid: Polycab के 50 से अधिक ठिकानों पर रेड, भरभराकर गिर पड़े शेयर
Income Tax Raid: पॉलीकैब के शेयरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का प्रकोप दिख रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पॉलीकैब इंडिया के मुंबई में स्थित 50 से अधिक ठिकानों पर आज छापेमारी की है।

Income Tax Raid: पॉलीकैब के शेयरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का प्रकोप दिख रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पॉलीकैब इंडिया के मुंबई में स्थित 50 से अधिक ठिकानों पर आज छापेमारी की है। अभी तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के ऑफिसों और घरों पर भी तलाशी हो रही है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस छापेमारी की जानकारी तो है लेकिन यह क्यों हो रहा है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

इस छापे का असर देश की इस सबसे बड़ी वायर और केबल कंपनी पॉलीकैब इंडिया के शेयरों पर भी दिख रहा है। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 5.63 फीसदी टूटकर 5304.00 रुपये पर आ गया था। दिन दिन के आखिरी में BSE पर यह 4.63 फीसदी की गिरावट के साथ 5360.40 रुपये के भाव (Polycab India Share Price) पर बंद हुआ है।

Polycab के बारे में डिटेल्स

पॉलीकैब वायर और केबल बनाती है। इसके 23 मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज, 15 से अधिक ऑफिस और 25 से अधिक वेयरहाउस हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 58.5 फीसदी उछलकर 436.89 करोड़ और रेवेन्यू 27 फीसदी उछलकर 4253 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके वायर और केबल की रेवेन्यू ग्रोथ 28 फीसदी रही। EBITDA की बात करें तो यह सालाना आधार पर 43 फीसदी उछलकर 608.9 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 1.60 फीसदी सुधरकर 14.4 फीसदी पर पहुंच गया। इसका FMEG (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) बिजनेस सितंबर तिमाही में 8 फीसदी बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें