Get App

भारत अभी भी एशिया ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे बेहतर इक्विटी मार्केट- जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड

क्रिस्टोफर वुड ने यह भी कहा कि नए जमाने के टेक्नोलॉजी स्टॉक भी अब हालिया करेक्शन के बाद अच्छे लग रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2022 पर 1:17 PM
भारत अभी भी एशिया ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे बेहतर इक्विटी मार्केट- जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड
रियल एस्टेट के अलावा क्रिस्टोफर वुड सिक्लिकल सेक्टर (इकोनॉमी से जुड़े सेक्टर) को लेकर भी बुलिश नजर आ रहे हैं। इसमें भी एनर्जी उनका पसंदीदा सेक्टर है

जेफरीज के ग्लोबल स्ट्रेटजिस्ट क्रिस्टोफर वुड(Christopher Wood) ने 10 मई को CNBC-TV18 को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि भारत अभी भी सिर्फ एशिया का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बेहतर इक्विटी मार्केट है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बावजूद जिस तरह के यहां के घरेलू मार्केट ने मजबूती दिखाई है वह अपने अद्भुत है।

बता दें कि क्रिस्टोफर वुड दशकों से भारतीय बाजार को लेकर बुलिश हैं। उन्होंनें आगे कहा कि अगर किसी स्थिति में निफ्टी-50 इंडेक्स टूटकर 14000 पर भी आ जाता है तो वह अपने मॉडल पोर्टफोलियो में भारत का वेटेज बढ़ा देंगे। वुड ने भारतीय बाजार से जुड़ी अपनी इन उम्मीदों का श्रेय रियल एस्टेट मार्केट में आ रही तेजी और देश के बड़े घरेलू कंज्यूमर मार्केट को दिया।

Asia-Pacific रीजन में इन्वेस्टमेंट के लिए बनाए गए क्रिस्टोफ़र वुड के मॉडल पोर्टफोलियो में भारत का वेटेज 14 फीसदी के हाइएस्ट लेवल पर है। इसका मतलब यह है कि इस दिग्गज निवेशक को भारत के घरेलू बाजार में किसी भारी उठापटक की आशंका नहीं है।

बाजार दे रहा अच्छे शेयर चुनने का मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें