जेफरीज के ग्लोबल स्ट्रेटजिस्ट क्रिस्टोफर वुड(Christopher Wood) ने 10 मई को CNBC-TV18 को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि भारत अभी भी सिर्फ एशिया का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बेहतर इक्विटी मार्केट है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बावजूद जिस तरह के यहां के घरेलू मार्केट ने मजबूती दिखाई है वह अपने अद्भुत है।