नवंबर महीने में PMI आंकड़ों में आया विस्तार अपने लॉन्ग टर्म एवरेज से भी ज्यादा रहा है। गौरतलब है कि इकोनॉमी के लिए दूसरे मोर्चों से भी अच्छी खबर आ रही है। कल देश के GDP आंकड़े भी आए थे जिसके मुताबिक जुलाई से सिंतबर के बीच भारत का ग्रॉस डोमेस्किट प्रोडक्शन 8.4% पर रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में ये माइनस 7.4% थी जबकि पिछली तिमाही में ये 20% से ज्यादा थी। साल दर साल में एग्री ग्रोथ 3% से बढ़कर 4.5%, मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ -1.5% से बढ़कर 5.5%, कंस्ट्रक्शन ग्रोथ -7.2% से बढ़कर 7.5% तो इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 2.3% से बढ़कर 8.9% पर पहुंच गई है। ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट -16.1% से बढ़कर 8.2% पर पहुंच गई है।