India's Most Expensive Stocks: अभी तक देश का सबसे महंगा स्टॉक टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) का था लेकिन अब यह खिताब एल्सिड इंवेस्टमेंट्स के नाम पर है। दोनों शेयरों के बीच फर्क भी मामूली नहीं है बल्कि लगभग दोगुने का है। एमआरएफ के शेयर अभी 1.22 लाख रुपये के करीब भाव पर हैं जबकि एल्सिड के शेयरों ने 29 अक्टूबर को 2.25 लाख रुपये का लेवल छूकर सबसे महंगे शेयर होने का खिताब अपने नाम कर लिया। फिलहाल एल्सिड इंवेस्टमेंट्स के शेयर BSE पर 2,36,250.00 रुपये (Elcid Investments Share Price) पर हैं। इसने महज एक साल में निवेशकों के पैसों को 7010285 फीसदी बढ़ा दिया है और 1 लाख रुपये का निवेश 701 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।
