Get App

India's Most Expensive Stocks: सभी मल्टीबैगर का बाप, दो ही दिन में 7010285% रिटर्न, MRF से भी महंगा है यह शेयर

India's Most Expensive Stocks: अब एमआरएफ (MRF) देश का सबसे महंगा शेयर नहीं रहा और जिसके नाम यह खिताब हुआ, उसने एक ही दिन में दोगुने अंतर से इसे पीछे छोड़ा है। दिलचस्प बात ये है कि वैल्यू के हिसाब से इसके शेयर अब भी सस्ते भाव पर हैं। जानिए इस शेयर में इतनी तेजी क्यों आई और कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 9:13 PM
India's Most Expensive Stocks: सभी मल्टीबैगर का बाप, दो ही दिन में 7010285% रिटर्न, MRF से भी महंगा है यह शेयर
Elcid Investments के निवेशक रातों रात लखपति यानी महज 3 रुपये के निवेश पर ही लखपति बने तो इसकी वजह होल्डिंग कंपनियों के प्राइस डिस्कवरी यानी सही प्राइस निकालने के लिए बीएसई ऑक्शन है।

India's Most Expensive Stocks: अभी तक देश का सबसे महंगा स्टॉक टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) का था लेकिन अब यह खिताब एल्सिड इंवेस्टमेंट्स के नाम पर है। दोनों शेयरों के बीच फर्क भी मामूली नहीं है बल्कि लगभग दोगुने का है। एमआरएफ के शेयर अभी 1.22 लाख रुपये के करीब भाव पर हैं जबकि एल्सिड के शेयरों ने 29 अक्टूबर को 2.25 लाख रुपये का लेवल छूकर सबसे महंगे शेयर होने का खिताब अपने नाम कर लिया। फिलहाल एल्सिड इंवेस्टमेंट्स के शेयर BSE पर 2,36,250.00 रुपये (Elcid Investments Share Price) पर हैं। इसने महज एक साल में निवेशकों के पैसों को 7010285 फीसदी बढ़ा दिया है और 1 लाख रुपये का निवेश 701 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।

Elcid Investments में क्यों आई इतनी ताबड़तोड़ तेजी?

एल्सिड इंवेस्टमेंट्स के निवेशक रातों रात लखपति यानी महज 3 रुपये के निवेश पर ही लखपति बने तो इसकी वजह होल्डिंग कंपनियों के प्राइस डिस्कवरी यानी सही प्राइस निकालने के लिए बीएसई ऑक्शन है। बीएसई ने होल्डिंग कंपनियों की प्राइस डिस्कवरी के लिए 28 अक्टूबर को ऑक्शन शुरू किया था। इसी के चलते एक ही दिन में एल्सिड इंवेस्टमेंट्स के 3 रुपये के शेयर 2.25 लाख रुपये पर पहुंच गए और इतिहास रच दिया।

प्राइस डिस्कवरी की क्यों पड़ी जरूरत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें