Stock market : हेलियस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले 1-2 दिनों में काफी गंभीर बातें हुई हैं। दोनों देशों को बीच मामला बढ़ा तो है लेकिन ये अभी भी ड्रोन और मिसाइल जैसे रिमोट तरीकों तक ही सीमित है। पाकिस्तान अब इस स्थिति से निकलने के रास्ते खोज रहा है लेकिन उसे भी कोई ऐसा रास्ता चाहिए जिससे उसकी थोड़ी बहुत इज्जत बच जाए। अगर दो-चार दिन में भी ये संघर्ष रुक जाता है तो आज आपको इसके चलते जो घाटा हो रहा है उसकी डबल रिकवरी हो जाएगी। ऐसे में हमें अभी घबराहट में बिकवाली करने की जरूरत नहीं है। इस संघर्ष को पूर्ण युद्ध या परमाणु युद्ध में बदलने की 5 फीसदी से ज्यादा संभावना नहीं है।