मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) कम से कम से 3 विदेशी कंपनियों के साथ अदाणी ग्रुप (Adani Group) के लेन-देन में 'रिलेटेड पार्टी' ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों के संभावित उल्लंघन की जांच कर रहा है। इन तीनों विदेशी कंपनियों को अदाणी ग्रुप के फाउंडर गौतम अदाणी (Gautam Adani) के भाई विनोद अदाणी (Vinod Adani) से जोड़कर देखा जा रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवाले से शनिवार 1 अप्रैल को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में सूत्रों ने बताया कि इन तीनों संस्थाओं ने पिछले 13 सालों में अदाणी ग्रुप की कई गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में कथित रूप से निवेश ट्रांजैक्शन किए हैं।
