Get App

बाजार में बड़े पैमाने पर बढ़ी अस्थिरता, India VIX केवल एक दिन में 66% उछला

India VIX निफ्टी इंडेक्स ऑप्शन प्राइसेज पर बेस्ड अस्थिरता सूचकांक है। यह अगले 30 कैलेंडर दिनों में बाजार में अपेक्षित अस्थिरता का संकेत देता है। इसमें तेजी यह इशारा करती है कि ट्रेडर्स को निकट भविष्य में कीमतों में बड़े उतार-चढ़ाव का अनुमान ह। वहीं गिरावट एक शांत बाजार माहौल का संकेत देती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 11:39 PM
बाजार में बड़े पैमाने पर बढ़ी अस्थिरता, India VIX केवल एक दिन में 66% उछला
India VIX का करेंट लेवल अगस्त 2024 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।

भारतीय शेयर बाजारों में अस्थिरता मापने वाला India VIX 7 अप्रैल को 65.70 प्रतिशत उछल गया। यह 22.79 पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि कैपिटल मार्केट में अस्थिरता बढ़ गई है। इसके पीछे वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ और चीन के जवाबी एक्शन के बाद ग्लोबल ट्रेड वॉर गहराने का डर है। India VIX का करेंट लेवल अगस्त 2024 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। 7 अप्रैल का उछाल इंडेक्स के अब तक के सबसे बड़े उछालों में से एक रहा। यह निवेशकों के बीच बढ़ती बेचैनी का संकेत देता है।

India VIX निफ्टी इंडेक्स ऑप्शन प्राइसेज पर बेस्ड अस्थिरता सूचकांक है। यह अगले 30 कैलेंडर दिनों में बाजार में अपेक्षित अस्थिरता का संकेत देता है। इसमें तेजी यह इशारा करती है कि ट्रेडर्स को निकट भविष्य में कीमतों में बड़े उतार-चढ़ाव का अनुमान है। वहीं गिरावट एक शांत बाजार माहौल का संकेत देती है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार का कहना है, "बाजार गहरी अनिश्चितता से प्रेरित अत्यधिक अस्थिरता से गुजर रहे हैं। कोई नहीं जानता कि टैरिफ को लेकर यह उथल-पुथल किस तरह आगे बढ़ेगी, और यही बात वैश्विक स्तर पर निवेशकों को चिंतित कर रही है।"

इससे पहले India VIX में एक दिन में कब दिखी 50 प्रतिशत से ज्यादा तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें