भारतीय शेयर बाजारों में अस्थिरता मापने वाला India VIX 7 अप्रैल को 65.70 प्रतिशत उछल गया। यह 22.79 पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि कैपिटल मार्केट में अस्थिरता बढ़ गई है। इसके पीछे वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ और चीन के जवाबी एक्शन के बाद ग्लोबल ट्रेड वॉर गहराने का डर है। India VIX का करेंट लेवल अगस्त 2024 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। 7 अप्रैल का उछाल इंडेक्स के अब तक के सबसे बड़े उछालों में से एक रहा। यह निवेशकों के बीच बढ़ती बेचैनी का संकेत देता है।