IndiaMART InterMESH Shares: इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड के शेयर मंगलवार 7 जनवरी को करीब 6% उछलकर बंद हुए। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें उसने इस रेटिंग को बढ़ाने की जानकारी दी है। इससे पहले इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयरों में पिछले 3 महीने में करीब 28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। JM फाइनेंशियल ने अब कंपनी के शेयर 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग दी है, जबकि पहले उसने इस शेयर को बेचने की सलाह दी थी। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने इंडियामार्ट इंटरमेश के लिए टारगेट प्राइस भी 2,350 रुपये से बढ़ाकर 2,450 रुपये कर दिया है।