पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए 5000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का ऐलान किया है। बैंक ने आज 26 सितंबर को यह जानकारी दी। इंडियन बैंक ने कहा कि इसके बोर्ड ने प्रोजेक्ट्स के फाइनेंस के लिए लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैंक के शेयरों में आज 1.09 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 531.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 71,611 करोड़ रुपये हो गया।
