Get App

Indian Bank इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए जुटाएगा 5000 करोड़ रुपये, जानिए डिटेल

सरकारी बैंक पिछले कुछ महीनों में इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए फंड जुटा रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में बैंक ऑफ बड़ौदा ने 7.26 फीसदी प्रति वर्ष की कूपन दर पर 10 वर्षीय इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए 5000 करोड़ रुपए जुटाए, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जून में अपने पांचवें इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 10000 करोड़ रुपए जुटाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 10:56 PM
Indian Bank इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए जुटाएगा 5000 करोड़ रुपये, जानिए डिटेल
पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए 5000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का ऐलान किया है।

पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए 5000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का ऐलान किया है। बैंक ने आज 26 सितंबर को यह जानकारी दी। इंडियन बैंक ने कहा कि इसके बोर्ड ने प्रोजेक्ट्स के फाइनेंस के लिए लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैंक के शेयरों में आज 1.09 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 531.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 71,611 करोड़ रुपये हो गया।

Indian Bank ने रेगुलेटरी फाइलिंग में क्या कहा?

इंडियन बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 में बैंक द्वारा पहले से जुटाए गए 5000 करोड़ रुपये के अलावा 5000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जुटाने को मंजूरी दे दी है।

इसमें कहा गया है कि यह फंड मौजूदा या अगले वित्तीय वर्ष के दौरान एक या एक से अधिक किस्तों में जुटाया जाएगा, जो इंफ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग के फाइनेंस/रीफाइनेंस की जरूरतों पर आधारित होगा। यह फंड RBI की गाइडलाइन और अन्य लागू कानूनों, नियमों और विनियमों का पालन करते हुए जुटाया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें