Get App

Bajaj Finserv Q2 results: प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल, फिर भी शेयर धड़ाम; जानिए कारण

Bajaj Finserv Q2 results: बजाज फिनसर्व ने Q2 में प्रॉफिट और रेवेन्यू में मजबूत ग्रोथ दिखाई। इंश्योरेंस, हाउसिंग और नई डिजिटल वेंचर्स में कंपनी की ग्रोथ बनी रही। फिर भी स्टॉक 6 पर्सेंट से ज्यादा गिर गया। जानिए वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 3:46 PM
Bajaj Finserv Q2 results: प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल, फिर भी शेयर धड़ाम; जानिए कारण
Bajaj Finserv का शेयर 5.92% फिसलकर 1,992.90 रुपये पर बंद हुआ।

Bajaj Finserv Q2 results: बजाज ग्रुप की दिग्गज कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv Ltd) ने सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) में के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.5% बढ़ाकर 2,244 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,087 करोड़ रुपये था।

कुल कंसॉलिडेटेड आय भी 11% बढ़कर 37,403 करोड़ रुपये हो गई। FY26 की पहली छमाही में कंपनी की कुल आय 72,854 करोड़ रुपये रही, जिसमें 12% की बढ़त देखी गई। टैक्स के बाद मुनाफा 19% बढ़कर 5,033 करोड़ रुपये रहा।

शेयर पर दबाव, Bajaj Finance का असर

बेहतर नतीजों के बावजूद Bajaj Finserv का शेयर मंगलवार को 6.5% गिरकर 1,979 रुपये पर पहुंच गया था। आखिर में यह 5.92% फिसलकर 1,992.90 रुपये पर बंद हुआ। गिरावट की वजह ग्रुप कंपनी Bajaj Finance के खराब एसेट क्वालिटी नंबर और ग्रोथ गाइडेंस में कटौती रही, जिसने निवेशकों की धारणा कमजोर की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें