Get App

भारतीय बैंकिंग सेक्टर में तेजी जारी, निवेश में बने रहने पर फायदा: Emkay Global

कृष्ण कुमार करवा ने कहा कि बाजार के इस मजबूत प्रदर्शन में कंपनियों के अच्छे नतीजों और सरकार की नीतियों का योगदान है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 10, 2022 पर 1:09 PM
भारतीय बैंकिंग सेक्टर में तेजी जारी, निवेश में बने रहने पर फायदा: Emkay Global
हम अपने 52 वीक हाई के करीब हैं। बाजार की इस मजबूती की वजह कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन और सरकार की अच्छी नीतियां हैं। ये बाजार के लिए अगले 3-5 साल के नजरिए से शुभ संकेत है

हाल के दिनों में भारतीय बैंकिंग सेक्टर ने दूसरे सेक्टरों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। ये निवेशकों का पसंदीदा सेक्टर बना हुआ है। ये बातें Emkay Global के कृष्ण कुमार करवा (Krishna Kumar Karwa) ने कही हैं। CNBC TV18 को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि "बैंकिंग सेक्टर लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रहा है। निवेशकों के बैंकिंग शेयरों में अपना निवेश बनाए रखना चाहिए"। करवा का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर के निवेशकों को अगले दो सालों में कम से कम 15 से 20 फीसदी कम्पाउंडेड रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

बैंकिंग सेक्टर में अगले दो साल में 15 से 20 फीसदी कम्पाउंडेड रिटर्न मुमकिन

उन्होंने कहा कि जहां बड़े प्राइवेट बैंकों ने लगभग 15 फीसदी रिटर्न दिया है, वहीं सरकारी बैंकों ने लगभग 30 से 40 फीसदी का हाई रिटर्न दिया है। ऐसे में निवेशकों को जोरदार रिटर्न के लिए सरकारी बैंकों में अपनी निवेश बनाए रखना चाहिए। कृष्ण कुमार करवा ने कहा "बैंकिंग शेयरों में मजबूती बनी हुई है और अगले 2 साल के नजरिए से देखें तो निवेशकों को इस अवधि में कम से कम 15 से 20 फीसदी कम्पाउंडेड रिटर्न मिलना चाहिए"। उन्होनें आगे कहा कि " एग्रेसिव निवेशकों को सरकारी बैंकों के साथ ही टीयर 2 या टीयर 3 प्राइवेट बैंकों में भी निवेश के मौके तलाशने चाहिए। इनमें काफी अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं"।

डिजिटल मैन्यूफैक्टरिंग से जुड़े शेयर भी पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें