Get App

अच्छे नतीजों के दम पर भारतीय बैंकिंग स्टॉक्स भर सकते हैं नई उड़ान

भारत में बैंकिंग सेक्टर के नतीजे अधिकांश सेक्टरों की तुलना में काफी बेहतर रहे हैं। दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है उसके विपरीत भारतीय बैंको का प्रदर्शन शानदार रहा है

Translated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 28, 2022 पर 2:23 PM
अच्छे नतीजों के दम पर भारतीय बैंकिंग स्टॉक्स भर सकते हैं नई उड़ान
बैंकिंग सेक्टर का कॉर्पोरेट पोर्टफोलियो अब एनपीए के ग्रहण से मुक्त हो गया है। पुराने बैड लोन्स की बड़े पैमाने पर सफाई हो गई है

भारतीय बैंकिंग स्टॉक्स अपने सबसे बुरे दौर से उबर कर भारतीय इक्विटी मार्केट के लीडर बन गए हैं। एक समय भारी एनपीए के बोझ से दबे बैंकिंग शेयर दुनिया के दूसरे बाजारों की तुलाना में भारतीय बाजार के आउटपरफार्मेंश में सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं। देश के 6 सबसे बड़े बैंकों में से 5 ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इनके नतीजे या तो उम्मीद के मुताबिक रहे हैं, या फिर उम्मीद से बेहतर रहे हैं।

इस साल बैंकिंग शेयरों के दमदार प्रदर्शन के के बल पर S&P BSE Bankex 17 फीसदी की बढ़त के साथ ऑलटाइम हाई पर जाता दिखा है। BSE Bankex अभी भी अपने 10 साल के औसत अर्निंग आधारित वैल्यूएशन के आसपास ट्रेड कर रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक में शनिवार को कहा था कि “हम संभवत: क्रेडिट साइकिल के सबसे अहम सिंड्रेला टाइम्स में से एक में हैं”। बताते चलें की हाल ही में आए कोटक महिंद्रा बैंक के सितंबर तिमाही में नतीजे उम्मीद से भी बेहतर रहे हैं। बिजनेस लोन की डिमांड में आई रिकवरी से बैंक के कारोबार में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है।

S&P BSE Sensex में बैंक और दूसरे लेंडरों का वेटेज 1 तिहाई से ज्यादा है। S&P BSE Sensex में 2022 में अब तक 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के दम पर S&P BSE Sensex की कुल वैल्यू 1 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। इस अवधि में सऊदी अरब के इंडेक्स को छोड़ कर Sensex का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें