Get App

Indian hotels share price : नई ऊंचाई पर इंडियन होटल्स का शेयर,2030 के मेगा प्लान को लेकर मार्केट बुलिश

INDIAN HOTELS share : इंडियन होटल्स के मेगा प्लान 2030 ने बाजार को खुश कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक अपना आय में दोगुना बढ़ोतरी करने की है। कंपनी इस अवधि में अपना पोर्टफोलियो डबल करने पर काम कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 3:12 PM
Indian hotels share price : नई ऊंचाई पर इंडियन होटल्स का शेयर,2030 के मेगा प्लान को लेकर मार्केट बुलिश
इंडियन होटल्स पर जेफरीज का बुलिश नजरिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए टारगेट बढ़ाकर 900 रुपए कर दिया है

Indian hotels share : इंडियन होटल्स में आज जोरदार तेजी है। शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। दरअसल, इसी हफ्ते कंपनी ने साल 2030 का रोडमैप पेश किया था, जिसे शेयर को लेकर बाजार में उत्साह काफी बढ़ गया है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 32.25 रुपए यानी 4.28 फीसदी की बढ़त के साथ 786 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज की इसका दिन हाई 796.25 रुपए है। वहीं, इसका दिन का लो 754 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 12,907,719 शेयर और मार्केट कैप 112,088 करोड़ रुपए है।

इंडियन होटल्स पर बाजार इतना बुलिश क्यों हैं इस पर नजर डालें तो इंडियन होटल्स के मेगा प्लान 2030 ने बाजार को खुश कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक अपना आय में दोगुना बढ़ोतरी करने की है। कंपनी इस अवधि में अपना पोर्टफोलियो डबल करने पर काम कर रही है। कंपनी लक्ष्य है कि 2030 तक उसके पास 700+ होटल्स हों। कंपनी का लक्ष्य इस अवधि में मैनेजमेंट फीस में 2.5 गुना बढ़त करने की योजना है। मैनेजमेंट फीस 1,000 करोड़ प्लस करने का लक्ष्य है। कंपनी इस अवधि में अपनी विस्तार योजनाओं पर 5000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय

इंडियन होटल्स पर जेफरीज का बुलिश नजरिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए टारगेट बढ़ाकर 900 रुपए कर दिया है। मैनेजमेंट ने FY30 तक मजबूत ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। पिछले गाइडेंस की डिलिवरी से नए टारगेट हासिल होने का भरोसा बढ़ा है। FY30 तक हर हफ्ते औसतन एक होटल खोलने का टारगेट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें