Indian hotels share : इंडियन होटल्स में आज जोरदार तेजी है। शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। दरअसल, इसी हफ्ते कंपनी ने साल 2030 का रोडमैप पेश किया था, जिसे शेयर को लेकर बाजार में उत्साह काफी बढ़ गया है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 32.25 रुपए यानी 4.28 फीसदी की बढ़त के साथ 786 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज की इसका दिन हाई 796.25 रुपए है। वहीं, इसका दिन का लो 754 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 12,907,719 शेयर और मार्केट कैप 112,088 करोड़ रुपए है।