Get App

इंडियन होटल्स, टाटा स्टील और JSW स्टील पर JEFFERIES से जानें कैसे होगी आपकी कमाई

JEFFERIES ने INDIAN HOTELS पर निवेश राय देते हुए कहा कि भारत G20 की अध्यक्षता करेगा इसके लिए कई बैठकें आयोजित होंगी जिसकी वजह भारत में इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 10:11 AM
इंडियन होटल्स, टाटा स्टील और JSW स्टील पर JEFFERIES से जानें कैसे होगी आपकी कमाई
JEFFERIES ने STEEL सेक्टर पर राय देते हुए कहा है कि इसके आगे भी फ्लैट स्टील की कीमतें घटने की आशंका है जबकि इंपोर्ट प्राइस से इसकी कीमतें अभी भी 6-11% ज्यादा हैं

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है आज किन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

JEFFERIES की INDIAN HOTELS पर निवेश राय

JEFFERIES ने INDIAN HOTELS पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाया। ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य 325 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि होटल इंडस्ट्री के रेंटल में मजबूती कायम है। इन्होंने FY23-FY25 के लिए EBITDA अनुमान 14-19% बढ़ाया है।

इसके अलावा भारत में होने वाले बड़े इंवेट्स से भी इसे फायदा मिलेगा। भारत G20 की अध्यक्षता करेगा। इस समारोह के लिए के लिए कई बैठकें आयोजित होंगी। भारत में G20 बैठक से इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा। इसके आगे ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी की मांग बढ़ेगी। वहीं कोविड के बाद डिमांड में मजबती का ट्रेंड बरकरार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें