BIG MARKET VOICES से बाजार की बिग पिक्चर समझने के लिए सीएनबीसी-आवाज से बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट दिलीप भट्ट ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता के माहौल के बीच भारतीय बाजार रेंजबाउंड रह सकता है यानी फिलहाल बाजार दायरे में कारोबार करेगा। इंफोसिस , एचडीएफसी बैंक के नतीजों से निराशा मिली है। मौजूदा समय में बाजार में गिरावट की संभावना कम है लेकिन बाजार ऊपर की तरफ भी सीमित दायरे में घूमेगा।