भारतीय बाजार बुल-रन दौर में बने रहने वाले हैं। हाल ही में हुआ करेक्शन बुल-रन के लंबे वक्त तक चलने के लिए हेल्दी है। यह बात फंड मैनेजर और पूर्णार्थ के मोहित खन्ना ने कही है। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि प्राइमरी बाजारों में मंदी का कोई इश्यू नहीं दिखाई दे रहा है। खन्ना का मानना है कि इससे 2025 में प्राइमरी बाजार जीवंत और उछाल वाले बने रहेंगे। उन्होंने रेपो रेट, देश की आर्थिक वृद्धि समेत कई मुद्दों पर बात की...