Get App

3.16674 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ भारतीय स्टॉक मार्केट ने ब्रिटिश मार्केट को छोड़ा पीछे

बाजार की चौतरफा रौनक में बैंकिंग-फाइनेंशियल में सबसे अधिक तेजी रही है। निफ्टी के रियल्टी, ऑटो और FMCG इंडेक्स तीन फीसदी तक उछलते दिखे.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2022 पर 3:46 PM
3.16674 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ भारतीय स्टॉक मार्केट ने ब्रिटिश मार्केट को छोड़ा पीछे
पिछले महीने में यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई शुरु होने के बाद से भारतीय बाजार के मार्केट कैप में करीब 357.05 अरब डॉलर की गिरावट आई है.

Bloomberg के आंकड़ों के मुताबिक अपने इतिहास में पहली बार मार्केट कैप के लिहाज से भारतीय बाजारों ने ब्रिटिश बाजार को पीछे छोड़ दिया है और रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष और इसकी वजह से दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट के बावजूद दुनिया का छठां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट बन गया है। भारतीय स्टॉक मार्केट का मार्केट कैप गुरुवार के कारोबार में 3.16674 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जबकि ब्रिटिश बाजार का मार्केट कैप 3.1102 लाख करोड़ डॉलर पर है।

पिछले महीने में यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई शुरु होने के बाद से भारतीय बाजार के मार्केट कैप में करीब 357.05 अरब डॉलर की गिरावट आई है जबकि 1 फरवरी से अब तक ब्रिटिश मार्केट में 410 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है।

दुनिया के दूसरे बड़े बाजारों पर नजर डालें तो 46.01 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ अमेरिकी बाजार दुनिया का सबसे स्टॉक मार्केट है। उसके बाद 11.31 लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप के साथ चीन का बाजार दूसरे नंबर पर आता है जबकि 5.78 लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप के साथ जापान तीसरे नंबर पर, 5.50 लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप के साथ हॉगकॉग चौथे नंबर और 3.25 लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप के साथसऊदी अरब पांचवे नंबर पर आता है।

सऊदी अरब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल निर्यात देश है। कच्चे तेल की कीमतों में वर्तमान जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच सऊदी अरब को भारी फायदा हुआ है जिसके चलते सऊदी अरब के मार्केट कैप में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 1 महीने में सऊदी अरब के मार्केट कैप में करीब 442 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें