Bloomberg के आंकड़ों के मुताबिक अपने इतिहास में पहली बार मार्केट कैप के लिहाज से भारतीय बाजारों ने ब्रिटिश बाजार को पीछे छोड़ दिया है और रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष और इसकी वजह से दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट के बावजूद दुनिया का छठां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट बन गया है। भारतीय स्टॉक मार्केट का मार्केट कैप गुरुवार के कारोबार में 3.16674 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जबकि ब्रिटिश बाजार का मार्केट कैप 3.1102 लाख करोड़ डॉलर पर है।