Get App

संवत 2079 में भारतीय शेयर बाजार वैश्विक बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करना जारी रख सकते हैं, इन सेक्टर्स में बनेगा पैसा

जीएसटी कलेक्शन, एशियाई क्षेत्र में सबसे ज्यादा जीडीपी ग्रोथ, सामान्य से बेहतर मानसून और कंपनियों के मजबूत नतीजों की बदौलत संवत 2079 में भारतीय शेयर बाजार अन्य देशों के बाजारों से बेहतर परफॉर्म करते हुए दिखेंगे

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 2:37 PM
संवत 2079 में भारतीय शेयर बाजार वैश्विक बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करना जारी रख सकते हैं, इन सेक्टर्स में बनेगा पैसा
एनालिस्ट्स का कहना है कि स्थिर अर्थव्यवस्था और ग्लोबली कमोडिटी की कीमतों में गिरावट के बीच निवेश के लिए निवेशकों को अगले साल आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, टेलीकॉम, गैस और प्राइवेट बैंकों में निवेश के अवसर तलाशने चाहिए

भारत के इक्विटी बाजार द्वारा संवत 2079 के हिंदू कैलेंडर वर्ष में अपने वैश्विक प्रतिस्पर्धियों यानी कि दूसरे देशों के इक्विटी बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखने की उम्मीद है। इस समय भारतीय बाजारों को मजबूत कॉर्पोरेट नतीजों से मदद मिल रही है। ऐसा एनालिस्ट्स का कहना है।

2023 में इसके 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की संभावना है। मजबूत क्रेडिट ऑफटेक और प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर में रिवाइल से भारतीय बाजारों में बढ़त देखने को मिलेगी।

हालांकि यूरोप और एशिया में आने वाली वैश्विक मंदी और भू-राजनीतिक चिंताओं को देखते हुए मनी मैनेजर्स को इक्विटी बाजार से रिटर्न में वोलैटिलिटी बने रहने की उम्मीद है। पिछली दिवाली के बाद से सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमशः 1.89 प्रतिशत और 2.59 प्रतिशत की गिरावट दिखी है।

मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि हाल ही में उभरते बाजारों और जापान को छोड़कर एशिया के शेयर बाजार अपने बेयरिश मार्केट साइकल्स को पूरा करने के करीब पहुंच गये हैं। नोमुरा रिसर्च ने कहा कि अमेरिकी मंदी और पांच चिप साइकल्स पर इंडिकेटर्स की समीक्षा के बाद चिपमेकर्स सहित एशियाई इक्विटी मार्केट अगले कुछ हफ्तों में नीचे लुढ़क सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें