अगर आप इंडिया में स्टॉक्स की कीमतें गिरने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए सही समय आ गया है। इंडियन स्टॉक मार्केट में शेयरों की कीमतें की सस्ती हो गई हैं। दरअसल, इंडियन मार्केट अब अमेरिकी बाजार से भी सस्ता हो चुका है। 2009 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। इस बीच इंडियन मार्केट अमेरिकी मार्केट से हमेशा काफी महंगा था। सितंबर के आखिर से जारी गिरावट की वजह से इंडियन मार्केट में कई दिग्गज स्टॉक्स की कीमतें 30-40 फीसदी तक गिर चुकी हैं। कम भाव पर शेयर खरीदने का मौका दोबारा जल्द नहीं आने वाला है।
