Get App

Indian Stock Market: अमेरिकी बाजार से सस्ते हो चुके हैं भारतीय बााजार, अभी निवेश नहीं किया तो शायद ही यह मौका फिर मिलेगा

पिछले साल 26 सितंबर को सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल-टाइम हाई बनाए थे। उसके बाद मार्केट में गिरावट शुरू हो गई, जो अब तक जारी है। इस गिरावट की वजह से कई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की कीमतें अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 11:23 AM
Indian Stock Market: अमेरिकी बाजार से सस्ते हो चुके हैं भारतीय बााजार, अभी निवेश नहीं किया तो शायद ही यह मौका फिर मिलेगा
सितंबर 2024 में इंडियन मार्केट की वैल्यूएशन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी। लेकिन, इसके मुताबिक इंडियन कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ नहीं रही।

अगर आप इंडिया में स्टॉक्स की कीमतें गिरने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए सही समय आ गया है। इंडियन स्टॉक मार्केट में शेयरों की कीमतें की सस्ती हो गई हैं। दरअसल, इंडियन मार्केट अब अमेरिकी बाजार से भी सस्ता हो चुका है। 2009 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। इस बीच इंडियन मार्केट अमेरिकी मार्केट से हमेशा काफी महंगा था। सितंबर के आखिर से जारी गिरावट की वजह से इंडियन मार्केट में कई दिग्गज स्टॉक्स की कीमतें 30-40 फीसदी तक गिर चुकी हैं। कम भाव पर शेयर खरीदने का मौका दोबारा जल्द नहीं आने वाला है।

बीते 5 महीनों से जारी है गिरावट

पिछले करीब 5 महीनों से जारी गिरावट की वजह से इंडियन मार्केट (Indian Market) अमेरिकी मार्केट (US market) से सस्ता हो गया है। अभी बीते एक साल की अर्निंग्स के आधार पर Sensex में 21.8 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है, जबकि Dow Jones में 22.4 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। मार्च 2023 में सेंसेक्स की वैल्यूएशन 23.8 गुना थी, जबकि डाओ जोंस की वैल्यूएशन 22.8 गुना थी। ऐतिहासिक रूप से इंडियन मार्केट में अमेरिकी मार्केट के मुकाबले प्रीमियम पर ट्रेडिंग होती रही है।

FIIs लगातार इंडियन मार्केट में बिकवाली कर रहे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें