Get App

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी इंडिगो, 2% से ज्यादा बढ़त लेकर बंद हुए इंटरग्लोब एविएशन के शेयर

दुनिया की 4 बड़ी एयरलाइन कंपनियों की बात करें तो डेल्टा एयर का मार्केट कैप 2.56 लाख करोड़ रुपए है। जबकि Ryanair का मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, यूनाइटेड एयरलाइन का मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपए है। जबकि IndiGo का मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ रुपए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2025 पर 5:44 PM
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी इंडिगो, 2% से ज्यादा बढ़त लेकर बंद हुए इंटरग्लोब एविएशन के शेयर
IndiGo का मार्केट शेयर 65.2 फीसदी है। कंपनी के सालाना पैसेंजरों की संख्या 95.22 लाख है। इसका पैसेंजर लोड फैक्टर 89.8 फीसदी है

IndiGo (Interglobe Aviation) में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है और इस तेजी में कंपनी ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। अब यह दुनिया की बड़ी एयरलाइन कंपनियों में शामिल हो गई है। IndiGo मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इंडिगो Detla, Ryanair, United Air के बाद चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बन गई है। इसके साथ ही ये देश की 35वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। IndiGo का मार्केट कैप निफ्टी की 15 कंपनियों से ज्यादा है।

दुनिया की 4 बड़ी एयरलाइन कंपनियां

दुनिया की 4 बड़ी एयरलाइन कंपनियों की बात करें तो डेल्टा एयर (Delta Air) का मार्केट कैप 2.56 लाख करोड़ रुपए है। जबकि Ryanair का मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, यूनाइटेड एयरलाइन (United Airlines) का मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपए है। जबकि IndiGo का मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ रुपए है।

IndiGo में तेजी का ट्रिगर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें