IndiGo (Interglobe Aviation) में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है और इस तेजी में कंपनी ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। अब यह दुनिया की बड़ी एयरलाइन कंपनियों में शामिल हो गई है। IndiGo मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इंडिगो Detla, Ryanair, United Air के बाद चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बन गई है। इसके साथ ही ये देश की 35वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। IndiGo का मार्केट कैप निफ्टी की 15 कंपनियों से ज्यादा है।