Get App

IndiGo Q2- इंडिगो को दूसरी तिमाही में हुआ 1,583.33 करोड़ रुपए का घाटा, ATF की बढ़त कीमतों और रुपए की कमजोरी से मुश्किलें रहेगी कायम

IndiGo Q2 Result- दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 122 फीसदी की बढ़त के साथ 12,497.58 करोड़ रुपये पर रही है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 04, 2022 पर 5:40 PM
IndiGo Q2- इंडिगो को दूसरी तिमाही में हुआ 1,583.33  करोड़ रुपए का घाटा, ATF की बढ़त कीमतों और रुपए की कमजोरी से मुश्किलें रहेगी कायम
IndiGo Q2 Result- कंपनी ने सीईओ ने यह भी कहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और ATF की ऊंची कीमतें आगे कंपनी के ग्रोथ के लिए बड़ी चुनौती बनी रहेगी।

IndiGo Q2 Result- इंडिगो ब्रांडनाम से कारोबार करने वाली Interglobe Aviation ने आज यानी 4 नवंबर को 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। इस अवधि में कंपनी को 1,583.33 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। गौरलतब है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी के घाटे में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 1,435.65 करोड़ रुपया का घाटा हुआ था। कंपनी के घाटे में तिमाही आधार पर भी बढ़ोतरी देखने को मिली। वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 1,064.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 122 फीसदी की बढ़त के साथ 12,497.58 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 5,608.49 करोड़ रुपये रही थी।

सितंबर तिमाही में कंपनी की EBITDAR 1.8 फीसदी की मार्जिन के साथ 229.2 करोड़ रुपये पर रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की EBITDAR 6.1 फीसदी की मार्जिन के साथ 340.8 करोड़ रुपये पर रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें