Get App

Indigo Q2 Results: सितंबर तिमाही में इंडिगो को ₹987 करोड़ का घाटा, शेयर 3% फिसला

Indigo Q2 Earnings: सितंबर 2024 तिमाही में इंडिगो के खर्च बढ़कर 18666.1 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 15313.8 करोड़ रुपये के थे। अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में इंटरग्लोब एविएशन का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 47 प्रतिशत गिरकर 1742.1 करोड़ रुपये रह गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 7:26 PM
Indigo Q2 Results: सितंबर तिमाही में इंडिगो को ₹987 करोड़ का घाटा, शेयर 3% फिसला
Indigo का शेयर बीएसई पर 3 प्रतिशत टूटकर 4383.15 रुपये पर बंद हुआ।

Indigo September Quarter Results: एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 986.7 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले कंपनी 188.9 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सितंबर 2024 तिमाही के दौरान इंडिगो का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत बढ़कर 16969.6 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 14943.9 करोड़ रुपये था।

EBITDA घटकर 2434 करोड़ रुपये रह गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 2446.5 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 14.3 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 16.4 प्रतिशत था। सितंबर 2024 तिमाही के दौरान इंडिगो के पैसेंजर एक साल पहले के मुकाबले 5.8 प्रतिशत बढ़कर 2.78 करोड़ हो गए।

एक साल में Indigo शेयर 80% मजबूत 

Indigo का शेयर 25 अक्टूबर को बीएसई पर 3 प्रतिशत टूटकर 4383.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.69 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में इंडिगो शेयर 80 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं केवल एक सप्ताह में कीमत 6 प्रतिशत नीचे आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें