Indigo Shares: इंडिगो एयरलाइंस की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों का भाव आज 27 मई को शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत से अधिक गिर गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि कंपनी के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने अपनी करीब 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी एक बड़े ब्लॉक डील में बेच दिया है। राकेश गंगवाल ने कंपनी के करीब 2.26 करोड़ शेयर बेचे हैं और इस डील की वैल्यू लगभग 11,928 करोड़ रुपये है। हमारे सहयोगी CNBC TV-18 ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, गंगवाल धीरे-धीरे इंटरग्लोबल एविएशन से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और यह बिकवाली उसी रणनीति का हिस्सा है।