Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, RJD और कांग्रेस के बीच अंदरूनी झगड़ा अब खुलकर सामने आ गया है। इसे झगड़े को खत्म करने के लिए दिल्ली से लेकर पटना तक हाई-वोल्टेज बैठकों का दौर जारी है। गठबंधन में शामिल RJD, कांग्रेस, और लेफ्ट पार्टियां सीट शेयरिंग और CM चेहरे को लेकर एक दूसरे से भिड़ रही हैं।