Get App

Bihar Election: RJD-कांग्रेस में जोरदार खटपट, महागठबंधन में फूट के कगार पर बात! टिकट बंटवारे से लेकर CM चेहरे तक मचा घमासान

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं। RJD ने अपने 143 उम्मीदवार घोषित कर दिए है, वहीं कांग्रेस ने 61 उम्मीदवार घोषित किए है। वैशाली जिले की लालगंज सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार हटा लिया है। कटिहार की प्राणपुर सीट और एक और सीट पर RJD और कांग्रेस इस बात पर सहमत हुए कि एक-दूसरे के खिलाफ सिर्फ एक ही उम्मीदवार मैदान में होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 11:28 AM
Bihar Election: RJD-कांग्रेस में जोरदार खटपट, महागठबंधन में फूट के कगार पर बात! टिकट बंटवारे से लेकर CM चेहरे तक मचा घमासान
गठबंधन करीब 12 सीटों पर ऐसे हाल में फंस गया है जहां उनके अपने ही उम्मीदवार आमने-सामने होंगे

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, RJD और कांग्रेस के बीच अंदरूनी झगड़ा अब खुलकर सामने आ गया है। इसे झगड़े को खत्म करने के लिए दिल्ली से लेकर पटना तक हाई-वोल्टेज बैठकों का दौर जारी है। गठबंधन में शामिल RJD, कांग्रेस, और लेफ्ट पार्टियां सीट शेयरिंग और CM चेहरे को लेकर एक दूसरे से भिड़ रही हैं।

अंतिम समय की भागा-दौड़ी और 'फ्रेंडली फाइट'

महागठबंधन में RJD, कांग्रेस, और लेफ्ट पार्टियों के साथ-साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी भी हैं। इन सबको साधने में गठबंधन के नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। गठबंधन करीब 12 सीटों पर ऐसे हाल में फंस गया है जहां उनके अपने ही उम्मीदवार आमने-सामने होंगे, जिसे वे 'दोस्ताना लड़ाई' कह रहे हैं। नेता उम्मीद कर रहे हैं कि नामांकन वापस लेने की आखिरी दिन गुरुवार से पहले वे उम्मीदवारों को मनाकर बिठा लेंगे।

कैसा है सीटों का गणित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें