Get App

इंडिगो, स्पाइसजेट के शेयर में 3% का उछाल, पहली बार घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या एक दिन में 5 लाख के पार

Interglobe Aviation Share Price: इंटरग्लोब एविएशन और स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में 3 प्रतिशत का उछाल आया। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या पहली बार एक ही दिन में 5 लाख को पार करने के बाद दोनों शेयरों में उछाल आया। त्योहारी और शादी के मौसम की वजह ये रही कि 17 नवंबर को एयरलाइंस ने 5 लाख से अधिक यात्रियों को सफर कराया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 1:17 PM
इंडिगो, स्पाइसजेट के शेयर में 3% का उछाल, पहली बार घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या एक दिन में 5 लाख के पार
Interglobe Aviation का शेयर आज दोपहर 1 बजे को दौरान 2.98 प्रतिशत चढ़कर 4094.65 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया

Interglobe Aviation Share Price: आज मंगलवार 19 नवंबर को इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) और स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में 3 प्रतिशत का उछाल आया। पहली बार एक ही दिन में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5 लाख को पार करने के बाद दोनों शेयरों में अच्छी तेजी नजर आई। त्योहारी और शादी के मौसम के बीच यह उछाल आया। इसकी वजह ये रही कि 17 नवंबर को एयरलाइंस ने 5 लाख से अधिक यात्रियों को सफर कराया। जबकि फ्लाइट डिपार्चर संख्या 3,173 रही। आज दोपहर 1 बजे को दौरान इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 2.98 प्रतिशत चढ़कर 4094.65 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया नया माइलस्टोन

एक 'X' पोस्ट में, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस ऐतिहासिक माइलस्टोन की सराहना की। "17 नवंबर, 2024 को, भारतीय विमानन विभाग ने एक ऐतिहासिक माइलस्टोन हासिल किया। इस एक ही दिन में 5,05,412 घरेलू यात्रियों ने उड़ान भरी। ये संख्या उल्लेखनीय 5-लाख यात्री सीमा को पार कर गई। यह इस सेक्टर की तीव्र वृद्धि और हवाई यात्रा के प्रति भारतीयों के बढ़ते विश्वास और विश्वसनीयता को दर्शाती है।''

डीजीसीए (DGCA) के अनुसार, सितंबर में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 63 प्रतिशत हो गई। जबकि एयर इंडिया की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत, अकासा एयर की हिस्सेदारी 4.4 प्रतिशत और स्पाइसजेट की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत तक गिर गई। सितंबर में घरेलू हवाई यात्री ट्रैफिक 6 प्रतिशत बढ़कर 1.3 करोड़ हो गया। दूसरी ओर, घरेलू कैरियर ने 1.22 करोड़ यात्रियों की तुलना में 1.30 करोड़ यात्रियों को उड़ाया। जो साल-दर-साल 6.38 प्रतिशत अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें